आरा. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बउरहवा बाबा के समीप ट्रक एवं स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में स्कार्पियो चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार स्कॉर्पियो से टकरा गया. जिससे वह भी मामूली रूप से जख्मी हो गया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के ऊपरी हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया.
अनाज खरीद-बिक्री का कार्य करता था युवक
जानकारी के अनुसार मृतक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के ऐयार गांव निवासी भरत तिवारी का 37 वर्षीय पुत्र रंजन तिवारी है. वह पेशे से अनाज व्यावसायी था. वह अनाज खरीद-बिक्री का कार्य करता था. इधर, मृतक के ससुर मनोज तिवारी ने बताया कि उनके बेटे व मृतक के साला बिट्टू तिवारी का शुक्रवार को बारात था. जिसको लेकर वह बिहिया थाना क्षेत्र के गंजपर अपने ससुराल साला के शादी में शामिल होने के लिए आए थे. शनिवार की सुबह जब अपने निजी स्कॉर्पियो से अपने घर से ऐयार वापस लौट रहे थे. उसी दौरान वह बउरहवा बाबा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गयी. इसके बाद स्कॉर्पियो के पीछे से आ रही बाइक भी स्कॉर्पियो से टकरा गयी. जिसमें स्कॉर्पियो पर सवार रंजन तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार मामूली रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. साथ ही पुलिस ने उक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी खुशबू देवी व एक पुत्र शिवांश तिवारी एवं एक पुत्री अंशिका है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उनकी पत्नी खुशबू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

