10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय के सौ वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह आयोजित

विद्यालय के नवनिर्मित भवन का सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन

बिहिया.

बिहिया प्रखंड अंतर्गत बगही गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के सौ वर्ष पूरा होने पर बुधवार को शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने विद्यालय के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजूर हाफिजी ने तथा संचालन शिक्षक हाशिम ने किया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रतिनिधि पूर्व मुखिया जुबेर खान व जदयू नेता नियाज खान ने सांसद से मांग करते हुए कहा कि आठवीं कक्षा तक विद्यालय होने के बावजूद मात्र तीन ही कमरा उपलब्ध है, जिससे छात्रों के पठन-पाठन में परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने सांसद से सांसद निधि से और भवन बनवाने की मांग की, जिस पर सांसद ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं मौके पर मौजूद जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य लाल बहादुर महतो ने कहा कि जहां विद्यालय चल रहा है, वहां जमीन बहुत कम है. स्थानीय लोग अगर जमीन उपलब्ध कराते हैं, तो शिक्षा के प्रति प्रयत्नशील रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा विद्यालय को प्लस टू स्तर तक प्रोन्नत कराने का प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी, जदयू नेता लाल बहादुर महतो, संध्या सिंह, मुखिया बिगन पाल, सरफराज खान, साजिद खान, हरेन्द्र सिंह कुशवाहा, मनोज ठाकुर, ददन यादव, डॉक्टर कलीमुद्दीन, शिक्षक सुरेश सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel