तरारी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव में मंगलवार की देर रात दुश्मनी साधने के लिए सामाजिक तत्वों ने खलिहान में रखे पांच बीघे धान के बोझे में आग लगाकर राख कर दिया. इस अगलगी की घटना में किसान को करीब दो लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है. पीड़ित किसान ने तरारी थाना और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना के संबंध में बतलाया जाता है कि बड़कागांव के निवासी ओम भगवान राम, पिता स्वर्गीय करमू राम अपने ही गांव के मनोज कुमार सिंह, पिता स्वर्गीय रामेश्वर सिंह का खेती बाड़ी करते हैं. उन्हीं के खेत से धान की फसल तैयार होने के बाद अपने परिवार के साथ धान की कटनी करके खलिहान में रखे हुए थे. मंगलवार की रात करीब 12 बजे असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाकर खलिहान में रखें सभी धान के बोझाें को जलाकर राख कर दिया गया. सुबह में पीड़ित किसान के द्वारा तरारी थाना को सूचना दी गयी. तरारी थाना घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. पुलिस अपने स्तर से आग लगने वाले सामाजिक तत्वों को ढूंढ निकालने में प्रयास कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे गांव के सरपंच कमलेश राम समेत ग्रामीणों ने आग लगने वाले असामाजिक तत्वों को कोसते नजर आये. धान जल जाने से जहां खेतवाले किसान को आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है. वहीं, गरीब किसान के समक्ष भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.. किसान प्राकृतिक प्रकोप के साथ-साथ मानव प्रकोप को भी झेल रहे हैं. किसान कड़ी मेहनत कर अनाज का तो उत्पादन करते हैं पर यह अनाज उनके घर तक पहुंचेगा कि नहीं इसका कोई गारंटी नहीं है. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने कहा कि किसान की आर्थिक क्षति को पूर्ति करने का प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

