14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा-बक्सर हाइवे पर कार की टक्कर से मोपेड सवार रिटायर फौजी की मौत

आरा-बक्सर एनएच 922 पर सोमवार की शाम बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी पुल के समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोपेड सवार 65 वर्षीय एक रिटायर फौजी की मौत हो गयी.

बिहिया. आरा-बक्सर एनएच 922 पर सोमवार की शाम बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी पुल के समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोपेड सवार 65 वर्षीय एक रिटायर फौजी की मौत हो गयी. मृतक फौजी का नाम हरिवंश कुम्हार है जो कि शाहपुर थाना क्षेत्र के बेमारी गांव निवासी केदार कुम्हार के पुत्र थे. जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फौजी सोमवार की शाम बिहिया से मोपेड पर सवार होकर चौरास्ता होते हुए वापस अपने गांव जा रहे थे. बताया जाता है कि खरौनी पुल के समीप संपर्क पथ से जैसे हीं वे हाइवे पर चढ़े. उसी दौरान आरा से बक्सर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने मोपेड में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद कार का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा रिटायर्ड फौजी को बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel