आरा.
पूर्व मध्य रेलवे दीपावली, छठ महापर्व और बिहार में प्रथम चरण के मतदान होने के बाद बिहार से बाहर लौटने वाले यात्रियों के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर जंक्शन से आरा जंक्शन होते हुए आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) तक चलेंगी. इन सभी ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इनमें गाड़ी संख्या 05501/05502 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सात नवंबर को मुजफ्फरपुर तथा आठ नवंबर को आरा होते आनंद विहार से पहुंचेगी. इसके अतिरिक्त 05503/04 मुजफ्फरपुर-आनंद बिहार वातानुकूलित एसी स्पेशल ट्रेन आठ नवंबर को मुजफ्फरपुर से चलकर आनंद विहार नौ नवंबर को पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 05507/05508 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से नौ नवंबर चलेगी, जो आनंद विहार को 10 नवंबर को पहुंची और उसी दिन वापसी करेगी.ट्रेनों का ये होगा समय सारणीबता दें कि इन सभी ट्रेनों का समय सारणी एक समान रखा गया है, जो मुजफ्फरपुर से सुबह 07:55 बजे खुलकर 09:50 बजे पाटलिपुत्र, 10:45 बजे आरा जं, 11:30 बजे बक्सर, 01:10 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन सुबह 3:00 बजे आनंद विहार पहुंचेंगी. वहीं, वापसी में आनंद विहार से सुबह 05:30 बजे बजे रवाना होकर 04:10 बजे डीडीयू, 05:20 बजे बक्सर, 06:10 बजे आरा जं, 07:45 बजे शाम को पाटलिपुत्र रुकते हुए 10:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेंगी.
मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु के लिए 11 और 12 नवंबर को चलेगी अमृत भारत स्पेशलपूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु के बीच एकतरफा अमृत भारत स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 05545 मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु अमृत भारत स्पेशल जो 11 और 12 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे रवाना होकर 23:00 बजे पाटलिपुत्र, 23:30 बजे दानापुर, 00:03 बजे आरा जं, 00:48 बजे बक्सर, 02:54 बजे डीडीयू रुकते हुए जबलपुर, इटारसी, नागपुर के रास्ते अगले दिन 23:50 बजे बंगलौर पहुंचेगी. वहीं, इसके कोच संरचना की बात करे, तो अमृत भारत स्पेशल होने की वजह से इसमें स्लीपर क्लास के 11 और जनरल के 8 कोच लगे होंगे. इसकी बुकिंग की सुविधा यात्रियों के लिए पीआरएस काउंटर और आइआरसीटीसी वेसबाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

