आरा.
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, विशेष शाखा सदर अस्पताल आरा का 13वां शाखा सम्मेलन सदर अस्पताल के प्रांगण में राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सम्मेलन में सदर अस्पताल आरा से जुड़े हुए कर्मचारी शामिल हुए. मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल आरा मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल चिकित्सा संघ के महामंत्री सुबेश सिंह ने कर्मचारियों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज सरकार की गलत नीतियों का परिणाम राज्य के कर्मचारी भुगतने पर मजबूर हैं. कहा कि बिहार में सितंबर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों का पेंशन छीन कर राज्य सरकार ने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी को समाप्त कर दिया. इसके खिलाफ बिहार के कर्मचारी भी देशभर के कर्मचारियों के साथ आगामी संघर्ष में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. कोराना के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर मानवता के मंदिर को बचाने में संघर्ष करने वाले अस्पताल कर्मियों का 18 महीने का महंगाई भत्ते की किस्तों को सरकार द्वारा अभी तक मुक्त नहीं किया गया है, जिससे आम कर्मचारियों की बीच गहरी नाराजगी है. ठेका संविदा की नीति लाकर राज्य के पढ़े-लिखे नौजवानों को कम मजदूरी पर बहस कर उनके श्रम का शोषण किया जा रहा है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी लगातार कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करते रहने के कारण कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहे हैं. नयी सरकार के गठन के पश्चात संघ सरकार से इन मांगों पर विचार के लिए वार्ता आयोजित करायेगा. सम्मेलन के दौरान विशेष शाखा का आगामी सत्र के लिए नई कमेटी का गठन किया गया.सोनू कुमारी को अध्यक्ष रमाकांत सिंह को मंत्री तथा गुड़िया कुमारी को कोषाध्यक्ष सहित अन्य को विभिन्न पदों पर निर्वाचित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

