21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सकड्डी-नासरीगंज मोड़ पर पुलिस चेक पोस्ट निर्माण शुरू

एक सप्ताह के भीतर पूरी तरह तैयार हो जायेगा नया चेक पोस्ट

कोईलवर.

सकड्डी–नासरीगंज मोड़ पर बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. यह चेक पोस्ट जल्द ही यातायात व्यवस्था को नयी मजबूती देगा. निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देशानुसार यह चेक पोस्ट एक सप्ताह के भीतर पूरी तरह तैयार हो जायेगा.

चेक पोस्ट बनने से पटना-बक्सर फोरलेन से जुड़ने वाले सकड्डी-नासरीगंज के इस व्यस्त मोड़ पर तैनात पुलिस जवानों को काफी सुविधा मिलेगी. अभी तक जवानों को खुले में धूप, बारिश और ठंड में अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती थी, जिससे ट्रैफिक कंट्रोल में भी कठिनाई आती थी. नये चेक पोस्ट में जवानों के लिए बैठने, जरूरी दस्तावेज रखने और मॉनिटरिंग करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही वाहन चेकिंग, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर और दुर्घटनाओं की रोकथाम में भी यह चेक पोस्ट अहम भूमिका निभायेगा. भीड़भाड़ वाले इस मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनती रहती है.चेक पोस्ट बनने के बाद ट्रैफिक का सुचारू संचालन, नियम उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी. स्थानीय लोगों का भी मानना है कि चेक पोस्ट बन जाने से क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा तथा पुलिस की उपस्थिति से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगेगी.प्रशासन का यह कदम इलाके की जरूरतों को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel