संदेश.
लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक आते ही क्षेत्र के गांवों में तैयारियां जोरों पर हैं. प्रखंड संदेश के खंडोल गांव में ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान कर घाटों तक जाने वाले रास्तों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है. सुबह से ही नवयुवक नाले की सफाई के अभाव में सड़क पर बह रहे गंदे पानी को रोकने के लिए कुदाल से पहले नाला की उड़ाही की. उसके बाद उगे हुए जंगली घास तथा सड़क में उभरे हुए गढ्ढों को भरने का कार्य किया, ताकि श्रद्धालुओं को छठ घाट तक आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. ग्रामीणों का कहना है कि यह पर्व हमारी आस्था और एकजुटता का प्रतीक है, इसलिए सभी लोग अपने स्तर से श्रमदान कर सहयोग दे रहे हैं. ग्रामीण मंटू सिंह, मनोज सिंह, अनिल सिंह ने बताया कि नाली की सफाई के अभाव में पानी सड़कों पर सालों से बहते आ रहा है. हम सभी ग्रामीण छठ पूजा में व्रतियों को आने-जाने में दिक्कतों को देखते हुए श्रमदान कर नाली की उड़ाही किये. घाट की सजावट, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की भी व्यवस्था की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

