पीरो.
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरइ) -3 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मंगलवार को पदस्थापन व योगदान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. संबंधित अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पहले ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है.इन अभ्यर्थियों को आवंटित विद्यालय में 15 मई से 31 मई के बीच निश्चित रूप से योगदान करने का निर्देश दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों को भोजपुर जिला आवंटित हुआ है, उन्हें मंगलवार को कन्या पल्स टू उच्च विद्यालय आरा में पदस्थापन व योगदान पत्र दिया जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन व योगदान पत्र प्राप्त करने के लिए स्वयं औपबंधिक नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड व संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र लेकर निर्धारित स्थल पर ससमय पहुंचना होगा. किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी के अभिभावक या सगे- संबंधी को पदस्थापन व योगदान पत्र की प्रति नहीं दिया जायेगा. पदस्थापन व योगदान पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी सीधे आवंटित विद्यालय में निर्धारित तिथि तक अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है