18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीमारी के कारण महिला की मौत, घर में मचा हाहाकार

मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या की जतायी आशंकाअगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कुकरहा गांव में मंगलवार के सुबह हुई घटना

आरा

. अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कुकुरहा गांव में मंगलवार की सुबह बीमारी के कारण एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर उसकी हत्या करने की आशंका जतायी है.

जानकारी के अनुसार मृतका अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कुकरहा गांव वार्ड नंबर-11 निवासी सुनील कुमार की 26 वर्षीया पत्नी रेखा देवी है. इधर, मृतका के पति सुनील कुमार ने बताया कि वह राजस्थान के जयपुर में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसकी पत्नी का 10 दिनों से तबीयत काफी खराब चल रहा था. उसका बीपी निम्म रह रहा था, जिसे लेकर वह दो दिन पूर्व जयपुर से वापस गांव आया था. मंगलवार की सुबह उसकी पत्नी रेखा देवी की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. उसने इसकी सूचना उसके मायकेवाले को दी. सूचना पाकर उसके मायकेवाले ससुराल पहुंचे और थाने में शिकायत की गयी की उसके ससुराल वालों द्वारा उसे मारा गया है. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मौत हार्ट अटैक के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. वही इस मामले में अगिआंव थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने बताया कि मृतका के शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट या जख्म का निशान नहीं पाया गया है. गांव वालों के द्वारा हृदय गति रुक जाने के कारण मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन मृतका के मायके वालों द्वारा आवेदन देने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि सुनील कुमार की शादी रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के धनाव गांव निवासी रेखा देवी से 13 वर्ष पूर्व हुई थी. उसे तीन पुत्री रिशु, ऋषिका व रितिका एवं एक पुत्र सुजीत है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel