14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ननउर गांव में विषैले सांप के डसने से अधेड़ की मौत

इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की सुबह उन्होंने तोड़ा दम

आरा

. सहार थाना क्षेत्र के ननउर गांव में बुधवार की रात विषैले सांप के डसने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के ननउर गांव वार्ड नंबर 13 निवासी स्व.लखन चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र ओमकार चौधरी है एवं पेशे से मजदूर थे. इधर मृतक के दामाद धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने कमरे में चौकी पर सोए थे. तभी विषैले सांप ने उन्हें डस लिया, जिससे उनकी हालत काफी बिगड़ गयी. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व तीन बहन में छोटे थे. उनके परिवार में पत्नी तिलरो देवी व पांच पुत्री लक्ष्मीना देवी,सरस्वती देवी, आरती देवी,प्रतिमा कुमारी,अतिसुंदर कुमारी एवं एक पुत्र गोविंद चौधरी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी दिलारो देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel