7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदन हत्याकांड में आठ नामजद, एक गिरफ्तार

मृतक के बड़े भाई विनोद कुमार के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकीचरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन टोला गांव में बीते गुरुवार की रात घटी थी घटना

आरा

. चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन टोला गांव में हुए चंदन हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के बड़े भाई विनोद कुमार के आवेदन पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन गांव निवासी धर्मदेव सिंह के पुत्र सत्येंद्र सिंह सहित आठ लोगों को नामजद बनाया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2022 में सत्येंद्र सिंह के भाई उपेंद्र सिंह की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं, सतेंद्र सिंह जख्मी हो गये थे. उक्त कांड में चंदन कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया था. उस मामले में वह जेल गया था और जमानत पर बाहर आया था. उसी विवाद के कारण सतेंद्र सिंह सहित अन्य आठ नामजद आरोपितों ने उसके भाई चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या की गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज के उपरांत चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन गांव निवासी धर्मदेव सिंह के पुत्र सह मुख्य अभियुक्त सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी तरारी थाना क्षेत्र से शुक्रवार को की. बता दें कि बीते गुरुवार की रात चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन टोला गांव में गोवर्धन पूजा के दौरान नाटक देख रहे राजेंद्र सिंह के पुत्र चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसे काफी करीब से दो गोली मारी गयी थी. उसे एक गोली दाहिने साइड सीने एवं दूसरी गोली नाभि के ऊपर लगी थी, जो आरपार पर हो गई थी. इधर, चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के उपरांत त्वरित कार्रवाई कर घटना के कुछ घंटे बाद नामजद अभियुक्त सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel