आरा
. गीधा थाना पुलिस ने लूट मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के गीधा गांव से मंगलवार को की. आरोपितों में गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव निवासी राजेश पासवान का पुत्र विशाल उर्फ लल्लू कुमार एवं उसी गांव के निवासी कृष्णा पासवान का पुत्र उजाला उर्फ करण पासवान शामिल है.इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. बता दें कि बीते वर्ष 22 सितंबर को पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र जय सिंह प्रतिदिन की तरह दैनिक अखबार प्रेस शिवाला दानापुर से अखबार उठाकर बाइक से एजेंट को देने आरा आ रहे थे. गीधा के समीप वह बाइक रोक कर लघुशंका कर रहे थे, तभी दो बाइकों पर सवार बदमाश वहां आये और हथियार के बल पर उनके पास रहे मोबाइल एवं पांच सौ रुपये नकद लूट ली थी. इसके बाद जय सिंह ने गीधा थाने में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी समय से दोनों फरार चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

