आरा.
जिले के सिन्हा थाना क्षेत्र के पोरहा गांव में गुरुवार की सुबह पंखे से लटका एक महिला का शव बरामद हुआ. मृतका के गर्दन में अर्धचंद्राकार के आकार का काला निशान एवं बाएं कान के पास छिलने का निशान पाया गया, जिसके कारण मायकेवालों ने ससुरालवालों पर जमीन नहीं लिखने के कारण उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतका सिन्हा थाना क्षेत्र के पोरहा गांव निवासी सोहन साह की 26 वर्षीया पत्नी काजल देवी है. इधर, मृतका के भाई गगन कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच बराबर झगड़ा होता था. उसके जीजा सोहन साह आधा कट्ठा जमीन व बाइक की मांग कर रहे थे. इससे पहले उन लोगों द्वारा उन्हें सोने का चेन भी दिया गया था. बावजूद इसके वे आधा कट्ठा जमीन की मांग कर रहे थे. चार माह पूर्व उन लोगों ने समझौता करा कर अपनी बहन को वापस ससुराल भेजा था. इसी बीच गुरुवार की सुबह उसके जीजा सोहन साह द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी की तुम्हारी बहन ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर परिजन उसके ससुराल पोरहा गांव पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में जमीन में पड़ी है. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी तरफ मृतका के भाई गगन कुमार ने अपने जीजा सोहन साह एवं उनके परिवार वालों पर आधा कट्ठा जमीन नहीं लिखने के कारण गला घोंटकर अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है. सिन्हा थानाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान ने बताया कि परिजन द्वारा जमीन नहीं लिखने के कारण उसकी का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित करवाई कर आरोपित पति सोहन साह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पश्चात पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि मृतका की शादी 24 फरवरी वर्ष 2019 में हुई थी. वह अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थी. अपने मां-बाप की इकलौती लाडली थी. उसे दो पुत्री मोहिनी, निहारिका एवं एक पुत्र आर्यन है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां उर्मिला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है