कोईलवर.
चांदी थाना क्षेत्र के चांदी-संदेश पथ से गुप्त सूचना के आधार पर चांदी पुलिस ने एक शराब तस्कर को वैन सहित धर दबोचा है. पकड़े गये वैन से लगभग ढाई सौ लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी है. पकड़ी गयी वैन में शराब को तहखाना के अंदर रख कर ले जाया जा रहा था. पकड़ा गया शराब तस्कर वैशाली जिले का रहनेवाला है. इस बाबत चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली थी कि संदेश-चांदी स्टेट हाइवे होकर शराब तस्कर एक कार से शराब लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में चांदी थाना के पदाधिकारियों ने स्टेट हाइवे पर दबिश बना दी और वाहन चेकिंग करने लगे. इसी दरम्यान मंगलवार सुबह नौ बजे के करीब एक इक्को वैन आती हुई दिखाई दी. नजदीक आने पर जब इसको रोक कर तलाशी ली गयी, तो पहले तो गाड़ी के अंदर कुछ नहीं दिखा, लेकिन जैसे ही सीट हटाया गया सबकी आंखें खुली रह गयीं. सीट के नीचे तहखाना बनाकर अंदर टेट्रा पैक शराब भारी मात्रा में रखी गयी थी. शराब मिलते ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और शराब लदी वैन को जब्त करते हुए थाना लाया गया. थाना लाये जाने के बाद मिलान करने पर आफ्टर डार्क ब्रांड के 180 एमएल का 96 पीस टेट्रा पैक और ऑफिसर ज्वाइस का 180 एमएल का 1270 पीस टेट्रा पैक शराब पायी गयी, जो कुल 245.88 लीटर अंग्रेजी शराब थी. इधर पकड़ी गयी शराब के साथ इक्को वैन उसमें लगा एक जीपीएस और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. इसके साथ वैन चला रहे तस्कर को भी पकड़ा गया. पकड़ा गया तस्कर वैशाली जिले के वैशाली थानान्तर्गत केशोपुर के वार्ड 04 निवासी स्व साधु राय का 22 वर्षीय पुत्र करण कुमार है. पकड़े गये तस्कर से बरामद शराब के बारे में पूछताछ कर उसे उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है