27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार, कोईलवर में इंटर के छात्र को मारी गयी थी गोली

आरा.

कोईलवर निवासी युवक रोहित कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी कोईलवर थाना क्षेत्र से गुरुवार की शाम की. पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर लिया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गयी. गिरफ्तार अपराधियों में कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड नंबर-चार निवासी कमलेश यादव का पुत्र अविनाश कुमार, नागेंद्र यादव एवं उसका पुत्र विशाल कुमार शामिल हैं. एसपी ने बताया कि गुरुवार को कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोईलवर गांव वार्ड नंबर-चार निवासी देव कुमार राय उर्फ डमडम राय का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह इंटर का छात्र था. घटना के उपरांत महज तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड नंबर चार निवासी मुख्य अभियुक्त, उसका चचेरा भाई विशाल कुमार, पिता नागेंद्र यादव एवं चाचा अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर रोहित कुमार की हत्या की गयी है. मृतक रोहित कुमार का आरोपित विशाल कुमार की शादीशुदा बहन से प्रेम-प्रसंग था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का अपराधी की इतिहास भी है और इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि गुरुवार की दोपहर कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप अपराधियों द्वारा उसे सिर में गोली मार दी गयी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.इसके बाद कोईलवर थाना गश्ती पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था. इसके बाद मृतक के परिजन द्वारा सदर अस्पताल से लेकर गांव तक जमकर हंगामा किया गया था. वहीं, दूसरी तरफ हत्या के बाद मृतक रोहित कुमार के पिता देव कुमार राय उर्फ डमडम राय के बयान पर गांव के ही नागेंद्र राय, पिंटू राय, विकाश कुमार, विशाल कुमार, अविनाश कुमार, विष्णु कुमार एवं सुजीत कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता देव कुमार राय उर्फ डमडम राय द्वारा बताया गया है कि नागेंद्र राय की बेटी से उनके बेटे रोहित कुमार का करीब तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग था. दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हो गयी थी, लेकिन उसके बाद भी वह उनके बेटे से लूक-छिपकर मिलती थी. जिसकी जानकारी उसके परिवारवाले को लग गयी. इसके बाद नागेंद्र राय और पिंटू राय द्वारा उनके घर पर जाकर उनके सामने उनके बेटे को रास्ते से हटाने के धमकी दी गयी थी. इसी बीच गुरुवार की दोपहर विशाल कुमार एवं विकास कुमार बाइक लेकर रोहित कुमार के घर गये और उससे कहा कि तुम्हें कन्या मध्य विद्यालय के पीछे बनपर टोली बगीचा में अविनाश कुमार और विष्णु कुमार ने बुलाया है. यह कहकर वह दोनों उसे वहां ले गये. ले जाने के कुछ ही देर बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel