आरा
. बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया पावर हाउस के समीप जुआ खेलने के दौरान पैसा छिनने के विवाद में गोलीबारी के दौरान हुए संजू हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के फिनगी गांव स्थित उनके घर से सोमवार को की. उनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइकों को भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपितों में बिहिया थाना क्षेत्र के फिनगी गांव निवासी गोरख यादव का पुत्र लड्डू उर्फ विशाल उर्फ राकेश कुमार, उसी थाना क्षेत्र के सोभनाथ सिंह का पुत्र दीपक कुमार एवं किशोरी सिंह का पुत्र मनु कुमार शामिल हैं. पुलिस के अनुसार तीनों इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. बता दें कि बीते माह 21 अक्टूबर (दीपावली) की रात बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया पावर हाउस के समीप धरहरा मुसहर टोली निवासी जट्टा डोम का 25 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार एवं टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा मुसहर टोली निवासी पवन कुमार का 16 वर्षीय पुत्र संजू कुमार अपने अन्य साथियों के साथ जुआ खेल रहे थे, तभी दो बाइकों पर सवार गिरफ्तार तीनों अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और उन लोगों से पैसा छिनने लगे. जब उनके द्वारा इसका विरोध किया गया, तो उक्त बदमाशों संजू कुमार एवं गणेश कुमार को गोली मार दी गयी थी. उस दौरान संजू कुमार को दाहिने साइड सीने एवं गणेश कुमार को दाहिने हाथ के केहुनी पर गोली लगी थी, जिसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद संजीव कुमार की हालत को चिंताजनक देखते पटना रेफर कर दिया गया था. जहां चार दिन चले इलाज के बाद बीते 24 अक्टूबर की शाम संजू कुमार ने पटना स्थित अस्पताल में दम तोड़ दिया था. घटना के उपरांत बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा मुसहर टोली निवासी जट्टा डोम के पुत्र व जख्मी गणेश कुमार के द्वारा तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अनुसंधान के क्रम में इस कांड में तीनों का नाम आया था. उसी समय से सभी आरोपित फरार चल रहे थे. वहीं, पुलिस के अनुसार घटना में चार लोग शामिल थे. जिसमें तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. एक अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपी दीपक कुमार एवं लड्डू उर्फ विशाल उर्फ राकेश कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

