आरा
. शहर के नवीन पुलिस केंद्र में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसपी राज ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी जांबाज पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारी को विनम्र श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बताया कि यह दिन हमें कर्तव्य, साहस और बलिदान की उस अमर गाथा की याद दिलाता है, जो हमारे वीर सपूतों ने लिखी है. इस मौके पर लाइन डीएसपी, मेजर व सार्जेंट सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

