आरा.
जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जातीय व आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शाहपुर थाना पुलिस ने पोस्ट करनेवाले व्यक्ति के खिलाफ सामाजिक सौहार्द बिगड़ने एवं जातिगत भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.उपरांत पुलिस इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपित व्यक्ति की पहचान करने एवं उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि शाहपुर थाना पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक जाति विशेष के विरुद्ध भड़काउ एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शाहपुर थाना में टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज उपरांत पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

