पीरो.
हसनबाजार थाना क्षेत्र के हसनबाजार निवासी एक धान कारोबारी से बाइक सवार अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े रुपये लूटे जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित कारोबारी की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार हसनबाजार निवासी शिवलाल साह थाना क्षेत्र के अमई मोड़ के समीप फुटपाथ पर दुकान लगाकर धान चावल की खरीद बिक्री करते हैं.सोमवार को भी वे अपने दुकान पर बैठे थे, तभी दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक पर सवार दो की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और दुकान पर बैठे कारोबारी का गल्ला जबरन लूट कर भाग निकले, जिसमें साढ़े 12 हजार रुपये थे. घटना के बाद पीड़ित कारोबारी ने हसनबाजार थाना पहुंचकर इस मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी. हसनबाजार थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को ही घटना में शामिल दोंनो लोगों की पहचान करते हुए रात्रि में अमई गांव में छापेमारी कर ओमप्रकाश सिंह उर्फ अलगू यादव और राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त प्लेटिना बाइक, दो हजार रुपये और कांड को अंजाम देने के दौरान एक अपराधी द्वारा पहने गए शर्ट को भी बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने कारोबारी से लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

