पीरो.
नगर के वार्ड संख्या 16 में बुधवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पीरो नगर के वार्ड संख्या 10 निवासी आलमगीर खान के 21 वर्षीय पुत्र बाबर खान के रूप के हुई है. जानकारी के अनुसार बुधवार को एक आहर में युवक के शव को लोगों ने देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ली. पुलिस के प्रयास से युवक की पहचान पीरो के वार्ड संख्या 10 निवासी बाबर खान के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के सिर पर चोट का निशान है. युवक की मौत कैसे हुई इसको लेकर तरह तरह के अनुमान लगाये जा रहे हैं.हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. वैसे पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों की माने तो जिस इलाके से युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है, उस इलाके में इन दिनों असामाजिक गतिविधियां काफी बढ़ गई है. शाम होते ही इस इलाके में असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का प्रभाव बढ़ जाता है. इस कारण उक्त मुहल्ले के लोग काफी परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

