पीरो.
हसनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनबाजार में रेलवे ट्रैक के समीप में कातर निवासी ऋतिक कुमार का शव बरामद होने के बाद इस मामले में अपहरण और हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार मृतक के पिता वार्ड सदस्य उमेश कुमार सिंह के बयान पर पहले अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, लेकिन बुधवार को अपहृत युवक का शव बरामद होने के बाद उसमें हत्या की धाराएं शामिल कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.युवक के हत्यारों की पहचान करने में पुलिस तन्मयता से जुटी हुई है. बता दें कि बीते मंगलवार को हसनबाजार के कातर निवासी उमेश कुमार सिंह का पुत्र ऋतिक कुमार गायब हो गया था. इस मामले में उमेश कुमार सिंह द्वारा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी, लेकिन इसी दौरान बुधवार की शाम पुलिस ने कातर गांव के समीप ही रेलवे ट्रैक के पास से युवक का शव बरामद किया था. पुलिस मामले की छानबीन के जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

