बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के बुढ़नावीर गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर मनु यादव हत्याकांड में पुलिस ने चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपितों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रूपबांध गांव निवासी हरेन्द्र यादव के पुत्र गोलू कुमार, बिहिया थाना क्षेत्र के फिनगी गांव निवासी दारा यादव के पुत्र चुन्नु यादव एवं फिनगी गांव के ही दुसाधी टोला निवासी संजय गोंड के पुत्र प्रेम कुमार उर्फ सोनू गोंड तथा बक्सर जिला के कहेन गांव निवासी व वर्तमान में बिहिया नगर के पंचवटी नगर में रह रहे कमख्या नारायण सिंह के पुत्र लक्की सिंह का नाम शामिल है. पकड़े गये सभी युवक मृतक किशोर के दोस्त बताये जा रहे हैं.हालांकि पुलिस को हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने में सफलता नहीं मिल सकी है. घटना के कारणों के संबंध में थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मृतक किशोर व पकड़े गये आरोपित बिहिया में एक साथ जुटे थे और खाने-पीने तथा पीने-पिलाने का दौर चला. इसी दौरान किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हुई और मनु यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्याकांड की घटना को अंजाम दिये जाने के तीसरे दिन किशोर का शव बिहिया स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के पास नहर से सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ था. मालूम हो कि 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले मनु यादव गत् 12 अगस्त की दोपहर में अपने दोस्त के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था परंतु वह लापता हो गया. उक्त किशोर का शव 14 अगस्त की शाम को बिहिया के समीप नहर से बरामद हुआ था. घटना को लेकर मृतक किशोर के पिता बिहिया थाना क्षेत्र के बुढ़नावीर गांव निवासी सुरेश यादव के बयान पर छह युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस फिलहाल फरार चल रहे दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

