गड़हनी
. स्थानीय थाना क्षेत्र के सहंगी रोड में शनिवार की रात एक अनाज गोदाम से चावल, गेहूं, तेलहन व दो पंखा की चोरी कर ली गयी. अनाज गोदाम आजमनगर निवासी रामरस साह का है. रामरस साह अनाज खरीद बिक्री करते हैं.साह ने बताया कि शनिवार को मैं दुकान बंद कर घर चला गया था. रात में चोर दीवार फांद कर अंदर चले और गोदाम का ताला तोड़कर अनाज की चोरी कर ली. साथ ही बताया कि 10 बोरा चावल, 15 बोरा गेहूं, दो बोरा तेलहन व दो पंखा चोर ले गये हैं. चोरी करने में गांव के ही कुछ लोग हैं. इस संबंध में पीड़ित ने गड़हनी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. आवेदन में गांव के ही चार लोगों का नाम दिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि मैं गोदाम पर जाकर जांच पड़ताल की और आगे की कार्रवाई जारी है. बता दें कि पिछले साल भी इसी गोदाम से लाखों रुपये का अनाज चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस चोरी का राज खोलने के नाकाम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

