आरा
. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के महादेवा रोड स्थित एसी व कुलर पार्ट्स स्पेयर दुकान में सोमवार (दीपावली) की रात अचानक भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया. भीषण अगलगी में दुकान में रहे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना को लेकर आसपास के इलाके में घंटोंं अफरा-तफरी मची रही. सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय एवं फायर ब्रिगेड के कमांडेंट सुभाष सिंह फायर ब्रिगेड की चार बड़ी व दो छोटी गाड़ियों के साथ वहां पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम एवं स्थानीय लोगों के घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि सोमवार की रात जब सभी लोग प्रकाश का त्योहार दीपावली मना रहे थे और पटाखा छोड़ रहे थे. उसी बीच महादेवा रोड स्थित एसी पार्ट्स स्पेयर दुकान में अचानक भीषण आग लग गयी. इधर, सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव निवासी सह दुकानदार अभय केसरी ने बताया कि वह कई वर्षों से आरा में रहते हैं. महादेवा रोड में अपनी एसी,आरो व कुलर पार्ट्स स्पेयर की दुकान चलाते हैं. सोमवार की रात वह लक्ष्मी पूजा करने के बाद दुकान की लाइट कनेक्शन बुझा कर व दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. इसी बीच रात अचानक उनकी दुकान में भीषण आग लग गयी. उन्होंने बताया कि लगभग 50 से 60 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. साथ उन्होंने बताया कि दुकान की लाइट कनेक्शन बंद कर दी थी, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात नहीं हो सकती. हालांकि आग पटाखे से या कैसे से लगी है. यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. वहीं फायर ब्रिगेड के कमांडेंट सुभाष सिंह ने बताया कि पर फायर ब्रिगेड की टीम यहां मौजूद है और मुस्तैदी से काम कर रही है. फायर ब्रिगेड की चार बड़ी एवं दो छोटी की गाड़ियां यहां पर आग बुझाने का काम की. करीब 10 से 15 मिनट में आग पूरी तरह बुझा दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

