आरा.
बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया पावर हाउस के समीप सोमवार की देर रात जुआ खेलने के दौरान बदमाशों ने पैसा छिन लिया. विरोध करने पर दो लोगों को गोली मार दी. उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते ही बिहिया थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार घायलों में बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा मुसहर टोली निवासी जट्टा डोम का 25 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार एवं टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा मुसहर टोली निवासी पवन कुमार का 16 वर्षीय पुत्र संजू कुमार शामिल हैं. इनमें जख्मी संजू कुमार को दाहिने साइड सीने एवं गणेश कुमार को दाहिने हाथ में केहुनी पर गोली लगी है. गणेश कुमार ने बताया कि वह 10 दिन पहले बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा मुसहर टोली अपने साढू के घर गया था. वहीं, पर रहकर कबाड़ी चुनने का काम कर रहा था. दीपावली की रात जब बिहिया पावर हाउस के समीप अपने छह अन्य साथियों के साथ बैठकर जुआ खेल रहा था. तभी छह-सात की संख्या में रहे बदमाश वहां आ धमके और उन लोगों का मुंह बांधकर कर उनका पैसा छीनने लिया. जब उन्हें लगा कि वे लोग सादे ड्रेस में पुलिस वाले नहीं बल्कि बदमाश हैं, तो वे लोग हल्ला करने लगे. हल्ला की आवाज सुनकर के मुहल्ले के कई लोग वहां आ गये, जिसके बाद मुहल्ले के लोगों से उक्त बदमाश के बीच हाथापाई करने लगे. उसी दौरान उक्त बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दी गयी, जिसमें दोनों को गोली लग गयी और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी संजू कुमार को पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं जख्मी गणेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी गणेश कुमार ने उक्त छह-सात की संख्या में रहे बदमाशों पर पैसा छिनने एवं विरोध करने पर गोली मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं बिहिया थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार ने बताया कि फायरिंग के दौरान दो लोग जख्मी हो गये हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा एवं एक कारतूस बरामद किया गया. मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

