11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने लखीसराय निवासी बावर्ची को मारी गोली

जख्मी युवक का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाजगजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली बांध के समीप गुरुवार की दोपहर हुई घटना

आरा.

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली बांध के समीप गुरुवार की दोपहर हथियार बदमाशों ने लखीसराय निवासी बावर्ची को गोली मार दी. जख्मी युवक को काफी करीब से चार गोलियां मारी गयी हैं, जिसमें तीन गोलियां सिर के पीछे एवं एक गोली ठुड्डी पर लगी है.

गोली लगने के बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन ने उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गयी. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल महथा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. जानकारी के अनुसार जख्मी लखीसराय जिला के किउल थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी वृंदावन निवासी सूबेदार पासवान का 32 वर्षीय पुत्र राजू पासवान है. वह होटल में बावर्ची का काम करता है. वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मुहल्ले में किराये का मकान लेकर रहता है. इधर, बावर्ची राजू पासवान ने बताया कि वह होटल में खाना बनाने का काम करता है. उसी को लेकर वह जवाहर टोला मुहल्ले में किराये का मकान लेकर रहता. जबकि घरेलू कलह के कारण उसकी पत्नी उसी मुहल्ले में अपने तीन बच्चों के साथ अलग किराये का मकान लेकर रहती है. गुरुवार की दोपहर उसके मोबाइल पर उसे बुलाया गया कि आओ मुझे होटल में खाना बनाने वाले की जरूरत है. इसी क्रम में जैसे ही वह बामपाली बांध के पास पहुंचा, तभी बुलाने वाले उक्त व्यक्ति बाइक द्वारा वहां आया और उसे कहा कि मैंने तुझे मारने के लिए बुलाया है. इसके बाद उसने ताबड़तोड़ उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी राजू पासवान ने फोन कर होटल में काम करने के लिए बुलाने वाले ही व्यक्ति पर खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है. हालांकि उसने अपने उक्त व्यक्ति से किसी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इंकार किया है. वहीं, गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल ममहथा ने बताया कि जख्मी बावर्ची है. कई होटल में खाना बनाने का काम कर चुका है खाना बनाने के दौरान ही उसका होटल वाले से विवाद भी हुआ था. प्रथम दृष्टया उसी विवाद को लेकर गोली मारने की बात सामने आ रही है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत घटना स्पष्ट हो पायेगा. जख्मी इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को चार गोली लगी है, जिसमें तीन गोली सिर में एवं एक गोली ठुड्डी पर लगी है. उसका ऑपरेशन कर सभी बुलेट्स को निकाल दिया है और उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. अभी मरीज की स्थिति सीरियस है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel