आरा.
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डालते हुए इवीएम का वीडियो बनाकर फेसबुक आइडी पर डालना एक स्थानीय नेता को काफी महंगा पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने राज गौरव के फेसबुक आइडी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.इस संबंध में पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. एसपी ने कहा है कि छह नवंबर को मतदान के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर “फेसबुक आइडी राज गौरव ” नाम से है, जिसके द्वारा वोट डालने के दौरान इवीएम का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इस संबंध में स्थानीय थाने में फेसबुक आइडी राज गौरव पर कांड दर्जकर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आम जनों से अपील की है कि भोजपुर पुलिस की सोशल मीडिया टीम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रख रही है. इस प्रकार के कार्य करने से आम लोग बचें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

