28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सात वर्ष बाद भी शुरू नहीं हुई कचरे से खाद बनाने की योजना

वर्ष 2018 में ही काफी तामझाम के साथ नगर निगम द्वारा गीले कचरे से खाद बनाने की योजना बनायी गयी थी. इससे नगर निगम के साथ किसानों को भी लाभ होने की बात कही गयी थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आरा. वर्ष 2018 में ही काफी तामझाम के साथ नगर निगम द्वारा गीले कचरे से खाद बनाने की योजना बनायी गयी थी. इससे नगर निगम के साथ किसानों को भी लाभ होने की बात कही गयी थी. पर दो वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. इससे एक तरफ किसानों को काफी हानि हुई. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम को राजस्व के क्षेत्र में कोई लाभ नहीं मिल पाया. इस प्रक्रिया से नगर की गंदगी से लोगों को निजात मिल जाती. पर यह संभव नहीं हो पाया.

रोजगार देने की भी थी योजना : घरों के गीले कचरों से खाद बनाने की प्रक्रिया में कई लोगों को रोजगार मुहैया कराने की योजना थी. प्रक्रिया में कई लोगों को काम मिलता. पर धरातल पर इसका अमल नहीं होने के कारण लोग रोजगार से वंचित रह गये. इस योजना से गांव व शहर दोनों को लाभ होता. पर निगम की लालफीताशाही व कार्यशैली से किसी को कोई लाभ नहीं हो सका. इस प्रोजेक्ट को एक भी वार्ड में अभी तक शुरू नहीं किया गया है.

नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली है स्थिति : विगत कुछ वर्षों से सरकारी महकमों में यह प्रचलन जड़ पकड़ चुका है कि तामझाम वाली योजना का लोगों को सब्जबाग दिखाया जाये और वाह-वाही लुटा जाये. लोगों में उम्मीद जगाकर छवि बनायी जाये. पर योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होने से लोगों में निराशा होती है और लोग परेशान होते हैं.

यह थी नगर निगम की प्रचार की योजनाएं : नगर निगम की योजना थी कि नगर के दो वार्ड को मिलाकर खाली पड़ी जमीन पर पिट्स बना खाद तैयार की जाये. इस कार्य में हरित रिसाइकल एसोसिएशन नगर निगम को सहयोग करेगा. इसे लेकर नगर के बस स्टैंड, पकड़ी, पुलिस लाइन, सिंगही और गांगी के पास स्थान चिह्नित किये गये थे. विकेंद्रीकृत जीरो कचरा मॉडल अपनाने की बात कही गयी थी. इसके तहत गीले कचरे से नेचुरल कंपोस्ट तैयार किया जाना था. कोई केमिकल या मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाना था. नगर निगम क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग 120 टन कचरे का उत्पादन होता है. इसमें से 50 फीसदी यानी 60 टन कचरे से खाद बनाना था. शेष 60 टन कचरे को रिसाइकल कर अलग-अलग करने की योजना थी. कहा गया था कि सूखे कचरे में 40 फीसदी कचरा उपयोगी होता है. इसे कबाड़ी के माध्यम से बेचा जायेगा. शेष 20 फीसदी कचरे का ब्लॉक बनाया जायेगा. यह रोड बनाने या गड्ढ़े भरने का काम आयेगा. इस संबंध में रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट से बात की जायेगी.

कौन-कौन से होने थे काम : जैविक कचरा को सिटी कंपोस्ट में परिवर्तित करने का ढांचा तैयार करना व संचालन करना. पुनर्चक्रित योग्य कचरा का वर्गीकरण व बिक्री. कचरे को घर के स्तर पर वर्गीकृत करने के लिए गृहस्वामियों व व्यावसायिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाना. कचरा संग्रहित करनेवाले व कचरे को प्रोसेस करनेवाले कर्मियों को प्रशिक्षित करना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel