28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृतक के परिजनों से मिला राजद प्रतिनिधि मंडल

पीड़ित परिवार को पूर्व विधायक ने दिलाया न्याय दिलाने का भरोसा

तरारी.

तरारी प्रखंड के सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटखौली गांव में हुए राकेश कुमार की हत्या मामले में मृतक के घर राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक विजेंद्र यादव पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलवाने का भरोसा दिलाया.

उन्होंने घटनास्थल से ही वरीय पदाधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की और पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा और घटना में सम्मिलित अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. राजद उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में ला एंड आर्डर पूरी तरह फेल है. रोजाना दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं. शासन और प्रशासन दोनों अपराध को रोकने में असफल हैं. ऐसे में नैतिकता के आधार पर बिहार के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. अभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी है. ऐसे में हत्याएं करके भोजपुर जिला में अंबार लगा हुआ है. पीड़ित परिवार से मिलते वक्त मुख्य रूप से अनुसूचित प्रकोष्ठ राजद अध्यक्ष मनु राठौर, जिप सदस्य रवींद्र रजक, जिप जिला उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, जिला युवा राजद अध्य्क्ष शैलेंद्र कुमार, तरारी राजद प्रखंड अध्य्क्ष लालबाबू सिंह यादव, मुखिया चकिया पंचायत मुन्ना कुमार, श्रीनिवास यादव, नंदजी पासवान, सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel