आरा.
स्वामी विवेकानंद समाज कल्याण संस्थान ने बंधन टोला में बिहार निर्माता डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की धूमधाम से जयंती मनायी. इस मौके पर संस्थान के संयोजक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ सच्चिदानंद सिन्हा देश के प्रसिद्ध, शिक्षाविद, अधिवक्ता तथा पत्रकार थे. वे संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे. कोषाध्यक्ष गोपालनंदन वर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सन 1924 में उन्होंने पटना में जो अपना विशाल आवास बनवाया था. उसमें आज बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड का कार्यालय है. वहीं, पास में उनके द्वारा स्थापित सिन्हा लाइब्रेरी है. बिहार विधानसभा, बिहार विधान परिषद और पटना एयरपोर्ट की जगह उन्होंने ही दान स्वरूप दी थी. संस्था के सचिव अधिवक्ता रवि कुमार ने कहा कि भोजपुर जिला के डुमरांव-मुरार में जन्मे डॉ सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा चलाये गये आंदोलन के कारण 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल से अलग राज्य घोषित किया गया. उन्होंने बिहार को स्थापित करने के लिए अपनी सार्वजनिक जमीन दान में दे दी थी. ऐसे महान व्यक्ति को आज तक बिहार की सरकारें उपेक्षित करती आ रही है. उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से उनकी प्रतिमा आरा शहर में स्थापित करने की मांग की. अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए आंदोलन भी किया जायेगा. इस मौके पर रविकांत श्रीवास्तव, पप्पू सिन्हा, मीना सिन्हा्र, नीतू सिन्हा, रेखा सिन्हा, धीरज सिन्हा, दीपक श्रीवास्तव, कुंदन तिवारी, गिरी बाबा, प्रफुल्ल सिंह, मकेश ओझा, सिंपल कुमारी, निशा कुमारी, ममता गुप्ता, ज्योति गुप्ता, गुड़िया गुप्ता आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

