आरा
. सोमवार को षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो भोजपुर अरविंद कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के पश्चात विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन लोक अभियोजक कार्यालय व्यवहार न्यायालय प्रांगण में हुआ. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित से हुई, इसके बाद पंडित सिद्धेश्वर उपाध्याय अधिवक्ता द्वारा मंगलाचरण एवं आशीर्वादी मंत्र का उद्घोष किया गया. इसके बाद आये हुए अतिथियों का माला से स्वागत किया गया एवं पीपी नागेश्वर दुबे द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि को भागवत गीता पुस्तक भेंट किया गया एवं सभी अतिथियों को मां आरण्य देवी की चुनरी से सम्मानित किया गया. विदाई समारोह की अध्यक्षता नागेश्वर दुबे लोक अभियोजक भोजपुर एवं संचालन राजेश पांडे अधिवक्ता ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए जिला जज भारत भूषण भसीन ने कहा कि आप कर्तव्य पथ पर निर्वाद्ध रूप से चलते रहे हैं, आप सदैव न्याय हित में सजग प्रहरी के रूप में कार्य किया, आज हम यहां सभी इस समारोह में आपकी विदाई से मर्माहत हैं. इस अवसर पर नागेश्वर दुबे ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में जो आपने पारदर्शिता दिखाइए सचमुच सराहनीय तथा अनुकरणीय है आपके न्यायालय में वरीय या कनीय अधिवक्ता अपनी बात रखने जाते थे. उसमें अपने किसी तरह का विभेद नहीं किया. बेंच तथा बार में जो आपने सर्वोत्तम सामंजस्य बनाने का अद्भुत कार्य किया, वह अत्यंत ही अनुकरणीय है. अभिनंदन पत्र अपर लोक अभियोजक नागेंद्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को भेंट किया किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र सिंह अधिवक्ता के द्वारा किया गया. समारोह में कई वरीय न्यायाधीशगण,भोजपुर सीजीएम, विष्णु धर पांडे अधिवक्ता, प्रशांत रंजन एपीपी मानिक सिंह अधिवक्ता, आरा बार के सचिव मनमोहन ओझा, दारा सिंह अधिवक्ता,शिवाजी सिंह अधिवक्ता ,इंद्रदेव पांडे अधिवक्ता,रामजस सिंह अधिवक्ता, परशुराम चौधरी एपीपी, अजय सिंह एपीपी, सियाराम सिंह एपीपी, आदि अन्य अधिवक्ता संबोधित किये एवं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है