पीरो.
गुरुवार की शाम पीरो में हुई जोरदार बारिश के कारण नगर क्षेत्र अंतर्गत मिल्की मोड़ के समीप बिहिया- बिहटा स्टेट हाइवे पर करीब दो फीट पानी जमा हो गया. मुख्य सड़क पर पानी जमा हो जाने के कारण इस मार्ग से गुजरनेवाले पैदल, बाइक और साइकिल सवारों को काफी परेशानी और फजीहत का सामना करना पड़ा. यहां जलजमाव के कारण सड़क की दोनों ओर अवस्थित घरों और दुकानों में आने जाने वालों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को अक्सर ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ता है. यहां सड़क के एक ओर नाला का निर्माण किया गया है, लेकिन नाला निर्माण में की गयी अनियमितता और बगैर किसी प्लान के नाला निर्माण किये जाने के कारण सड़क और रास्ते का पानी नाला में जाने के बजाय नाला का पानी सड़क पर बहता है. यही कारण है कि यहां जब कभी भी बारिश होती है तो सड़क पर पानी भर जाता है और यहां झील जैसा नजारा बन जाता है. सड़क पर पानी भर जाने के कारण अक्सर यहां से गुजरने वाले राहगीर, साइकिल और बाइक सवार पानी में गिर जाते हैं. मिल्की निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एजाज खान के अनुसार मिल्की मोड़ के समीप मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए दर्जनों बार स्थानीय नगर परिषद प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा इस समस्या से निजात दिलाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस कारण लोगों को बरसात के मौसम में फजीहत झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है. नगर परिषद प्रशासन के लापरवाह रवैए के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

