पीरो.
अनुमंडल पदाधिकारी पीरो ने शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए यहां अलग-अलग स्थानों से यात्रियों को लाने वाले ऑटो व दूसरे छोटे वाहनों का पार्किंग स्थान निर्धारित किये जाने का आदेश दिया है, लेकिन पीरो में यह आदेश बेअसर दिख रहा है. एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर वाहनों का ठहराव निर्धारित करते हुए शहर में ऐसे वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया है. बावजूद इसके लोहिया चौक, अनुमंडल का पुराना गेट, सब्जी मंडी सहित शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ऑटो-रिक्सा की पार्किंग देखी जा रही है. खासकर लोहिया चौक पर ऑटो चालक अवैध पार्किंग कर यात्रियों का इंतजार करते देखे जा रहे हैं. वहीं, आरा के लिए खुलने वाले छोटे वाहन अभी भी लोहिया चौक पर घंटों खड़े होकर यात्रियों को बैठा रहे हैं. बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान ही शहर में भीड़ और जाम की समस्या को देखते हुए एसडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने शहर में छोटे यात्री वाहनों की पार्किंग को प्रतिबंधित करते हुए थानाध्यक्ष व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश जारी किया था, लेकिन एसडीओ के आदेश के बावजूद ऑटो के अलावा छोटे बड़े वाहनों का ठहराव मुख्य सड़कों पर किया जा रहा है.अवैध ठहराव के कारण सड़क पार लगता है जाममुख्य सड़क पर जगह-जगह ऑटो, टोटो और अन्य यात्री वाहनों को खड़ा किये जाने के कारण शहर में जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं ऑटो और टोटो चालकों की मनमानी इतनी है कि सड़क जाम होने के बावजूद वे अपने वाहनों को इधर-उधर हटाने की जहमत नहीं उठाते हैं. इस कारण सड़क पर होने वाले जाम से अन्य वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को हर दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है. हालांकि पीरो के लोहिया चौक पर स्थानीय प्रशासन की ओर से पुलिस के जवानों की तैनाती भी की जाती है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बावजूद यहां वाहनों को अवैध रूप से खड़ा करने वालों पर कोई असर नहीं दिखता है. सड़कों पर वाहनों के अवैध ठहराव और यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी के कारण ही पीरो में हर दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

