आरा.
मोंथा तूफान के असर के कारण गुरुवार की रात्रि से शुक्रवार अपराह्न दो बजे तक लगातार हुई. बारिश से आरा नगर जलमग्न हो गया. टापू जैसी स्थिति बन गयी. ऐसे में नगरवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. हालांकि विगत तीन दिनों से बारिश हो रही है.विगत पांच दिनों से नहीं हुए भगवान सूर्य के दर्शन
तूफान के असर के कारण पूरा आसमान बादलों से ढका हुआ है. विगत पांच दिनों से भगवान सूर्य के दर्शन लोगों को नहीं हो पाये हैं. बारिश और बादल दिनचर्या हो गया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश जिले भर में झमाझम हुई है. इससे खेतों में पानी भर गया. धान की फसल को काफी क्षति पहुंची है. किसान मायूस एवं हताश हैं.नगर में कई नालियों व स्थानों पर जलजमाव की बन गयी स्थिति
बारिश के कारण नगर की कई नालियों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी. वहीं कई स्थानों पर भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. नालियों की उड़ाही नहीं होने के कारण सामान्य वर्षा में ही नगर की सूरत बिगड़ गयी. फिर बरसात में जब मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ा तो नगर की स्थिति टापू से भी बदतर बन गयी. पर नगर निगम प्रशासन द्वारा नालियों की सफाई का काम नहीं किया जा रहा है. वर्षा होने पर सड़कों पर पानी पसर गया. इस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी.नगर निगम सफाई को लेकर प्रतिमाह लाखों रुपये करता है खर्च
नालियों की सफाई को लेकर नगर निगम द्वारा प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं. फिर भी नालियों की स्थिति यथावत बनी रहती है. नालियों की सफाई नहीं होने से नालियां जाम हो जाती हैं. वहीं जिन नालियों का निर्माण कराया गया है, उनका निर्माण भी बेतरतीब ढंग से किया गया है. इससे नालियों का पानी सही ढंग से नहीं निकल पाता है.निगम के पास हैं कई सफाई के संसाधन
निगम के पास सफाई कार्य के लिए तीन जेसीबी, पांच ट्रैक्टर, दो सक्शन मशीन, 10 पंपिंग सेट एवं दो एस्केवेटर उपलब्ध हैं. नगर के 45 वार्डों में सफाई के इन संसाधनों से कितनी सफाई हो सकती है, इसे समझा जा सकता है.बारिश के घंटों बाद भी सड़कों पर पसरा रहा पानी
स्थिति ऐसी थी कि वर्ष के घंटों बाद भी सड़कों पर पानी पसरा रहा. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. देर रात तक वर्षा की स्थिति बनी हुई है.शहर की सभी सड़कों पर जल जमाव की थी स्थिति
वर्षा का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि शहर का कोई भी सड़क नहीं है.जिस पर जल जमाव की स्थिति नहीं है. ऊंची सड़कों से लेकर नीची सड़कों सभी पर जल जमाव की स्थिति है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

