15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे राजद की सोंच : सतीश

राजद का तरारी विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन

आरा/तरारी.

राष्ट्रीय जनता दल भोजपुर जिला इकाई द्वारा तरारी विधानसभा क्षेत्र में “सामाजिक न्याय परिचर्चा ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को सामाजिक न्याय, संवैधानिक मूल्यों और संगठनात्मक कार्यशैली के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित करना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद भोजपुर जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने की.

उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से सामाजिक न्याय की लड़ाई को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व द्वारा गठित विशेष प्रशिक्षण टीम के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और अलग-अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया. मुख्य वक्ता मखदुमपुर के विधायक सतीश दास ने सामाजिक न्याय की अवधारणा, पार्टी की वैचारिक पृष्ठभूमि एवं इसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और समानता के विचार को लेकर पहुंचें. उन्होंने चुनावी प्रबंधन, रणनीति निर्माण और बूथ स्तर की तैयारी पर भी विशेष जानकारी दी. युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार महतो ने चुनावी अभियान की रणनीति, प्रमुख बिंदुओं एवं प्रचार की दिशा पर चर्चा करते हुए बताया कि युवाओं की भागीदारी किस तरह निर्णायक हो सकती है. राज्य परिषद सदस्य फूल हसन अंसारी ने संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय और नियमित संवाद की आवश्यकता पर बल दिया. युवा राजद के मुख्यालय प्रभारी निवास रजक ने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका पर विस्तृत विचार रखते हुए बताया कि आज के दौर में डिजिटल प्रचार ही चुनावी सफलता की कुंजी बन चुका है. कार्यक्रम में आये प्रदेश के नेताओं का तरारी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय राजद नेताओं ने अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष आशा देवी, उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, जिप जितेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र राम, मंटू शर्मा, सत्य नारायण साह, विनोद चंद्रवंशी, ई. रवि आनंद, अनूप मौर्य, रॉकी यादव, राम ईश्वर सिंह मुखिया, श्रीपति यादव, सिंटू देवी, रीता देवी, नासिर अहमद, सीपी सिंह, गणेश पासवान, कवि नन्दजी पासवान, शिवजी सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और राजद की नीति, विचारधारा एवं कार्ययोजना को मजबूती से जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel