जगदीशपुर
. भाकपा माले का बरनांव पंचायत का दूसरा सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने किया. अतिथि के रूप में इंदु सिंह, कमलेश यादव, निरंजन सिंह, उमेंद्र प्रसाद मौजूद रहे. पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य हरेराम की देख रेख में 15 सदस्यीय पंचायत कमेटी बनायी गयी, जिसमे सर्वसम्मति से सचिव राजू राम को चुना गया. सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे दौर में सम्मेलन हो रहा है, जहां फांसीवाद चरम पर है. संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं. उस दौर में पार्टी को मजबूत और धारदार बनाने को लेकर सम्मेलन कर कमेटी बनायी गयी है. केंद्र सरकार और बिहार सरकार के जन, संविधान व लोकतंत्र विरोधी दिशा को केंद्रित करते हुए अपने वक्तव्य को व्यापक तौर पर चिह्नित करते हुए रखा. इस मौके पर राजू राम, बिजेंद्र यादव, संजय सिंह, सरोज राम, लक्ष्मी राम, संतोष कुशवाहा, अनिल गिरी, प्रमोद गिरी, महानंद गिरी, लालबाबू शर्मा, उपेंद्र पासवान, राजू बैठा, दीपक कुमार, सरस्वती देवी, रेखा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है