आरा.
राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 के अंतर्गत संबंधित वार्डों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन संबंधित निबंधन पदाधिकारी द्वारा सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर कर दिया गया है. अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार नगर निगम, आरा के वार्ड संख्या 34 में कुल 4,422 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 2,399 एवं महिला मतदाता 2,023 हैं. नगर परिषद, पीरो के वार्ड संख्या 20 में कुल 940 मतदाता हैं, जिनमें 507 पुरुष एवं 433 महिला मतदाता शामिल हैं. नगर पंचायत, शाहपुर के वार्ड संख्या 7 में कुल 1,626 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 872 एवं महिला मतदाता 754 हैं. वहीं, शाहपुर के ही वार्ड संख्या 8 में कुल मतदाताओं की संख्या 1,705 है, जिसमें 890 पुरुष एवं 815 महिला मतदाता शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

