तरारी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरारी थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. तरारी थाना पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में फरार आरोपित सेदहा गांव निवासी हरेंद्र पासवान के पुत्र राकेश कुमार पासवान को घर के समीप से गिरफ्तार किया गया.तरारी थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया. वहीं तरारी थाना पुलिस ने 25 लीटर महुआ शराब के साथ पल्सर बाइक जब्त की. तरारी थाना पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 25 लीटर महुआ शराब के साथ पल्सर बाइक जब्त की गयी. जबकि आरोपित पुलिस को देखते ही शराब और बाइक छोड़ फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

