जगदीशपुर.
अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह द्वारा मासिक अपराध समीक्षा की गयी, जिसमें जगदीशपुर अनुमंडल के क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्ष तथा सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे. मई माह में प्रतिवेदित तथा निष्पादित कंडों की समीक्षा की गयी. सभी अनुसंधानकर्ताओं को नये आपराधिक कानून के तहत अनुसंधान करने, डिजिटल साक्ष्य इकट्ठा करने तथा कंप्यूटर टाइप्ड कांड दैनिकी समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया. सभी थानाध्यक्ष एवं सर्किल इंस्पेक्टर को नियमित रूप से अनुसंधान कर्ताओं के डिजिटल प्रशिक्षण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया, जिसमें ही ई साक्ष्य ऐप का प्रयोग करने तथा मेल का प्रयोग करने पर जोर दिया गया. लगातार वाहन चेकिंग तथा अवैध हथियार एवं शराब तथा मादक पदार्थों के बरामदगी पर जोर दिया गया. हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया. थाने में लंबित वारंट, इश्तिहार एवं कुर्की को शीघ्र निष्पादन करने हेतु तथा भूमि विवाद संबंधी मामलों में निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है