आरा. नगर का एकमात्र प्रमुख मैदान वीर कुंवर सिंह मैदान है, जहां नगर के लोग सुबह और शाम अपने स्वास्थ्य और व्यायाम के लिए टहलने आते हैं. मैदान का सौंदर्यीकरण कई साल पहले किया गया था, जिसमें पगडंडियों, छोटे-छोटे लाइट और चार फ्लड लाइट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थीं. इसका उद्देश्य यह था कि शाम और सुबह के समय भी लोग सुरक्षित और आरामदायक वातावरण में टहल सकें, लेकिन नगर निगम और जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण यह सुविधाएं धीरे-धीरे बंद और खराब हो रही हैं. मैदान में लगी आधी पगडंडी की लाइट बंद रहती हैं और तीन फ्लड लाइट में से एक हमेशा बंद रहता है. जबकि बाकी दो फ्लड लाइट सुबह 5:00 बजे ही बंद हो जाते हैं, जबकि सर्दियों के समय वातावरण 6:00 बजे तक अंधेरा रहता है. इससे महिलाओं और बच्चों को टहलने में कठिनाई होती है, जो सुबह और शाम दोनों समय मैदान में स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं. स स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन को कई बार शिकायत की, लेकिन बंद और खराब लाइट को चालू नहीं कराया गया. फ्लड लाइट का समय भी बदला नहीं गया है. प्रशासनिक निष्क्रियता के कारण 12 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किए गए सौंदर्यीकरण का लाभ नगरवासी नहीं उठा पा रहे हैं. स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस मैदान में सुबह 4:00 बजे से ही लोग टहलना शुरू कर देते हैं, जिसमें बच्चे, जवान, बूढ़े, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. फ्लड लाइट बंद रहने से उन्हें अंधेरे में टहलना पड़ता है, जिससे सुरक्षा और सुविधा दोनों पर प्रभाव पड़ता है. वहीं शाम को भी लोग 10:00 बजे तक टहलते हैं, लेकिन लाइट की खराब स्थिति उनके अनुभव को प्रभावित कर रही है. नगरवासी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बंद पगडंडी की लाइट और खराब फ्लड लाइट को तत्काल चालू किया जाये और फ्लड लाइट का समय मौसम के अनुसार समायोजित किया जाये, ताकि नगरवासी मैदान का लाभ पूरी तरह से उठा सकें और सुबह-सुबह और शाम के समय सुरक्षित वातावरण में टहल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

