आरा. कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के इटहना गांव स्थित ब्रह्मस्थान के समीप संदेहास्पद स्थिति में एक व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डोमन बिगहा गांव निवासी स्व. सतीश प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र राज किशोर प्रसाद के रूप में की गयी है. वह वर्तमान में पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाह चक गांव में अपना मकान बनाकर रहते थे और यहीं व्यवसाय भी करते थे. मृतक के चचेरे भाई योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि राज किशोर धार्मिक प्रवृत्ति के थे और पटना से इटहना गांव स्थित ब्रह्मस्थान पर नियमित रूप से पूजा करने आते थे. मंगलवार की सुबह भी वे पूजा करने पहुंचे थे, इसी दौरान संदेहास्पद परिस्थितियों में उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी कृष्णागढ़ पुलिस ने फोन कर परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन बुधवार की सुबह थाना पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. परिजनों के अनुसार मृतक चार भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी रूबी देवी, पुत्र आदर्श और पुत्री रौली शामिल हैं. इधर, घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी और बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं. घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा संभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

