13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने डीआरएम से की मुलाकात

आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने शुक्रवार को रेलवे संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर दानापुर डिवीजन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी से मुलाकात की.

आरा. आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने शुक्रवार को रेलवे संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर दानापुर डिवीजन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सांसद सुदामा प्रसाद ने आरा पूर्वी रेलवे गुमटी स्थित फुट ओवर ब्रिज को अविलंब निर्माण कार्य चालू करने, पटना-कोटा का ठहराव बिहिया में करने, आरा-बलिया रेल मार्ग का सर्वे हो चुका है. उसे अविलंब निर्माण कार्य करने आरा माल गोदाम को यथावत आरा में रखना, आरा रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे अस्पताल या तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाने,अमृत काल योजना के तहत आरा में 1500 फीट भवन का निर्माण करने, प्लेटफार्म नंबर 2-3 को ऊंचा करने के लिए 17 करोड़ की लागत से बनेगा,पटना दानापुर आरा के बीच शाम 7:30 बजे मेमू ट्रेन का परिचालन करने, बिहिया रेलवे ओवरब्रिज को मरम्मत करने, बनाही फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने,बनाही में काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का टहराव करने, जमीरा में फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने, कुलहड़िया में रेलवे फुट ओवरब्रिज बनाने, किउल से लेकर मुगलसराय तक तीन या चार रेल लाइन का निर्माण करने आदि और कई मांगों को लेकर डीआरएम से मुलाकात की. इस दौरान डीआरएम ने इन सभी मांगों पर सकारात्मक बात करते हुए इसे जितना जल्द हो सके पूरा करने का आश्वासन दिया इस दौरान माननीय सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि हम इन सवालों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और लोकसभा के अंदर इन महत्वपूर्ण विषयों पर जोर ढंग से उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है. इस दौरान आज डीआरएम से भी सकारात्मक बात हुई. इस दौरान डीआरएम ने सांसद सुदामा प्रसाद को शाॅल एवं गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. यह जानकारी भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकार को बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel