आरा.
आरा-अरवल मार्ग पर जिले के सहार थाना क्षेत्र के गुलजारपुर बस स्टैंड के समीप हुए सड़क हादसे में जख्मी फेरीवाले की मौत हो गयी. इलाज के दौरान पटना स्थित निजी अस्पताल में मंगलवार की शाम उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी बीरेंद्र साह का 35 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार था, जो फेरी का काम करता था एवं गांव-गांव मोपेड से घूमकर कपड़ा की बेचता था. इधर, मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह फेरी करने के दौरान अपने मोपेड से गुलजारपुर बस स्टैंड के समय पहुंचा. तभी विपरीत दिशा से आ रहे दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. सूचना पाकर परिजन उसे इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल ले गये थे. वहां से उसे पटना एम्स ले गये. उसे एम्स से इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की शाम उसने दम तोड़ दिया. परिजन उसके शव को वापस गांव ले आये. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व चार बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में देवांती देवी, पत्नी संगीता देवी व दो पुत्र पृथ्वीराज एवं आकाश राज है. उसकी मां देवांती देवी पत्नी संगीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

