आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव के समीप रविवार की अहले सुबह महाकुंभ से लौट रही स्विफ्ट डिजायर कार सड़क पर अचानक मवेशी के आ जाने से अयंत्रित होकर एक अज्ञात वाहन से टकरा गयी. इस हादसे में कार चला रहे पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि कार पर सवार पत्नी, पुत्र एवं पुत्री समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, घटना की सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ फौरन वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के दरवेसपुर गांव निवासी स्व.प्रयाग साव के 41 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार है, जो पेशे से एलआइसी के एजेंट थे. जबकि घायलों में उनकी पत्नी अंजू गुप्ता, पुत्र सचिन कुमार, पुत्री सानिया कुमारी एवं उसी जिले के मरसलामी थाना क्षेत्र के पटना सिटी निवासी अशोक साव की पत्नी व मृतक की सास मीना देवी शामिल हैं.सड़क पर अचानक से मवेशी के आ जाने से हुई घटना :
इधर मृतक के चाचा सतेंद्र साह ने बताया कि उनका भतीजा संतोष कुमार गुप्ता अपनी पत्नी अंजू गुप्ता, पुत्र सचिन कुमार, पुत्री सानिया कुमारी एवं सास मीना देवी के साथ शुक्रवार को अपनी कार से खुद ड्राइव कर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गये.शनिवार की रात सभी लोग प्रयागराज से वापस पटना लौट रहे थे. रविवार की अहले सुबह जैसे ही उन लोगों की कार शाहपुर के इटवां गांव के समीप पहुंची, तभी अचानक उनके कार के सामने एक मवेशी आ गया, जिसके कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही एक अज्ञात वाहन से टकरा गयी. कार जब वाहन से टकरायी तो, उनके भतीजे संतोष कुमार गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं कार पर सवार उनकी पत्नी अंजू गुप्ता, पुत्र सचिन कुमार, पुत्री सानिया कुमारी एवं सास मीना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. इसके बाद स्थानीय थाना व स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस ने फोन कर मृतक के परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे और इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी अंजू गुप्ता व दो पुत्र सचिन कुमार, शेरू कुमार एवं एक पुत्री सानिया कुमारी हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक पत्नी अंजू गुप्ता एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है