बिहिया.
तियर थाना क्षेत्र के उतरदाहां गांव में मंगलवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. घटना के दौरान दोनों ओर से जमकर चले लाठी-डंडे के बाद फायरिंग की गयी, जिसमें दो लोग जख्मी हो गये हैं. गोली लगने से जख्मी का नाम उमेश कुमार बताया जा रहा है. जबकि अंकुश कुमार छारा लगने से जख्मी हुए हैं. घटना के बाद जख्मी लोगों को पहले आरा और फिर पटना ले जाया गया है, जहां पीएमसीएच में इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एक पक्ष के उमेश कुमार एवं दूसरे पक्ष के अंकुश कुमार के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की घटना घटित हुई. मामले की सूचना मिलने के बाद तियर थानाध्यक्ष राजीव रंजन मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन के बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उमेश कुमार के बयान पर 13 एवं अंकुश कुमार के बयान पर सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

