24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सवारियों से भरे ऑटो से बोलेरो टकरायी, युवक की मौत

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर हुई घटना

आरा.

आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप बोलेरो ने सवारियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं ऑटो पर सवार युवक की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि उसी ऑटो पर सवार उसकी पत्नी, बेटे एवं साला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.

घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक चौरी थाना क्षेत्र के कोसियर गांव निवासी हर मंदिर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र राज किशोर सिंह है. वह पंजाब के चंडीगढ़ स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. जबकि घायलों में मृतक की पत्नी गीता देवी, पुत्र दीपक, साला पिंटू कुमार एवं तीन अन्य लोग शामिल हैं. इधर, मृतक की सास विजान्ती देवी ने बताया कि उनका नाती दीपक कुमार गिर गया था, जिसके कारण उसे कमर में काफी दर्द है. उसी की दवा कराने के लिए दामाद राज किशोर सिंह, अपने बेटे दीपक, पत्नी गीता देवी एवं साला पिंटू कुमार के साथ ऑटो पर सवार होकर अपने गांव से जगदीशपुर जा रहे थे. उसी दौरान दुलौर गांव के समीप पीछे से आ रही बोलेरो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में राज किशोर सिंह, बेटी गीता देवी, नाती दीपक व बेटा पिंटू कुमार सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से राज किशोर सिंह को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी गीता देवी व तीन पुत्र दीपक, चंदन एवं साहिल है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. वहीं मृतक की पत्नी गीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel