आरा.
अगिआंव-पवना मार्ग पर जिले गड़हनी थाना क्षेत्र के खरईचा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर पोल से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक की मौत हो गयी. जबकि ट्रैक्टर पर बैठे दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के मानसागर बगही टोला गांव निवासी इंदल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह है. वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट गार्ड का काम करता था एवं होली में गांव वापस आया था. जबकि घायलों में इसी गांव के ही निवासी हरी चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र टुनटुन चौधरी व जुगती चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं. तीनों दोस्त थे. इधर, टुनटुन चौधरी ने बताया कि वे लोग सुबह आठ बजे घर से निकले थे और अगिआंव से रेल पोल ट्रैक्टर पर लोड कर पवना जा रहे थे. उसी दौरान खरईचा मोड़ के समीप ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर चाट में पलट गया. हादसे में रेल पोल के नीचे दबने से उसके दोस्त सोनू कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि वह एवं उसका दूसरा दोस्त सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व तीन बार में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां देवलक्ष्मी देवी, पत्नी कुमकुम देवी व एक पुत्र नंदू कुमार एवं एक पुत्री नंदनी कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां देवलक्ष्मी देवी, पत्नी कुमकुम देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है