23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा जंक्शन विश्व की आधुनिकतम सुविधाओं से होगा लैस : जीएम

रेल जीएम छत्रसाल सिंह ने आरा जंक्शन किया निरीक्षण

आरा.

रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम संपन्न होने के बाद हाजीपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह स्पेशल सैलून से आरा जंक्शन पहुंचे, जहां दानापुर के डीआरएम जयंत चौधरी ने उनकी आगवानी की. प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर पहुंचे जीएम का अधिकारियों ने स्वागत किया. जीएम छत्रसाल सिंह ने दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी, एडीआरएम ऑपरेशन आधार राज के साथ आरा जंक्शन का निरीक्षण किये.

निरीक्षण के दौरान लीएम ने वासिंगपिट, पैनल रूम का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में आरा जंक्शन विश्व की आधुनिकतम तकनीक से सुसज्जित होगा. रेल परिचालन को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए दानापुर मंडल में विकसित विश्व की आधुनिकतम रेल सुरक्षा तकनीक भारतीय रेलवे आरा कोचिंग डिपो से प्रायोगिक शुरुआत करने जा रही है, जो आरावासियों के लिए सुखद होगा. निरीक्षण के दौरान विभिन्न यात्री सुविधाओं और मेंटेनेंस एवं परिचालन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों से बातचीत की एवं जांच की. कुछ बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये.आने वाले समय में आरा जंक्शन से चलेंगी कई नयी ट्रेनेंआरा जंक्शन से फिलहाल कई ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. आनेवाले समय में आरा जंक्शन से कुछ और नयी ट्रेनों को चलाने का आश्वासन दिया. जीएम ने बताया कि आरा जंक्शन के कोचिंग डिपो को मॉडल बनाया जा रहा है. यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मशीन लर्निंग की व्यवस्था की जा रही है. इससे रेल परिचालन ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक हो सकेगी. कोचिंग डिपो में क्या रहेगी. व्यवस्था बता दें कि ट्रेन की कोच में अब अत्याधुनिक सुविधा बहाल होगी. इससे यात्रा सुरक्षित होगी. दरअसल ट्रेन के कोच में कई तरह के सेंसर लगाये जायेंगे. ट्राॅयल के तौर पर एक एसी टू कोच में सेंसर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई सेंसर लगाये गये हैं. अगर ट्रेन हाई स्पीड में है और तापमान बढ़ने से कुछ खामी मिलती है, तो सेंसर इसे ऐप के माध्यम से बता देगा. इसके बाद उसे दुरुस्त किया जा सकता है. आनेवाले समय में कई ट्रेनों के कोच में यह व्यवस्था बहाल होगी.

आरा जंक्शन पर बनेगा सामुदायिक भवन व मीटिंग हॉलआरा जंक्शन पर बनेगा सामुदायिक भवन रेल, मीटिंग हॉल और हेल्थ सेंटर भी बनेगा. वहीं जंक्शन के पैनल रूम को वातानुकूलित किया गया है. जिसे जीएम छत्रसाल सिंह ने उद्घाटन किया.

लगभग एक घंटे आरा में रुके जीएमबता दें कि रेल जीएम आरा जंक्शन पर एक घंटे तक रूके एवं निरीक्षण के बाद अपने स्पेशल ट्रेन से मुख्यालय को लौट गये. निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के कई अधिकारी, आरा स्टेशन प्रबंधक एनके राय, प्रवीण कुमार ओझा, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel