शाहपुर.
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शाहपुर विधानसभा में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि महिला मतदान केंद्रों यानी पिंक मतदान केंद्रों की संख्या पांच है. शाहपुर उच्च विद्यालय पश्चिम भाग मतदान केंद्र संख्या 179 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है. जिसका थीम बच्चों का संदेश, वोट करे देश है. वहीं, बिहिया प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 277 प्राथमिक विद्यालय वरुणा को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. यह मतदान केंद्र खेल थीम पर आधारित होगा. जहां आयोग के निर्देश के अनुसार सभी तरह की सुविधा मतदाताओं को उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके साथ-साथ मतदान केंद्र को भव्य तरीके से सजाया संवारा जायेगा. वहीं महिला मतदान केंद्र यानी पिंक मतदान केंद्र के रूप के मतदान केंद्र संख्या 179 उच्च विद्यालय शाहपुर, पश्चिम भाग, मतदान केंद्र संख्या 187 शाहपुर नगर पंचायत भवन, बाया भाग, मतदान केंद्र संख्या 188 नगर पंचायत स्थित प्रखंड कार्यालय, शाहपुर, मतदान केंद्र संख्या 338 कन्या मध्य विद्यालय, बिहिया, पूरब भाग तथा मतदान केंद्र संख्या 339 कन्या मध्य विद्यालय बिहिया, पश्चिम भाग को बनाया गया है. उक्त गुलाबी रंग के मतदान केंद्रों पर टेंट, कुर्सी, बैलून यहां तक की महिला मतदान कर्मी भी गुलाबी रंग के ड्रेस कोड में उपस्थित रहेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

